नए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल न कराने वाले बीएलओ पर होगी कार्यवाही -एसडीएम

नए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल न कराने वाले बीएलओ पर होगी कार्यवाही -एसडीएम

हापुड़

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की एसडीएम सदर ने शुक्रवार को अपने कार्यालय स्थित सभागर में बीएलओ और पदाभिहित अधिकारियों के साथ समीक्षा की।


एसडीएम सुनीता सिंह ने कहा कि 27 अक्तूबर से विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जनपद के सभी 442 केंद्रों पर एक जनवरी 2024 तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने, मृतक मतदाताओं एवं जनपद से बाहर निवास करने वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से काटने और मतदाता सूची की त्रुटियों को दूर करने के लिए सभी बीएलओ और पदाभिहित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लेकिन कुछ बूथों पर बीएलओ और पदाभिहित अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। एक जनवरी 2024 तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले 20 मतदाताओं का नाम हर बूथ पर शामिल कराया जाए। अगर किसी बीएलओ के बूथ पर नई वोट नहीं बनाई जाती है, तो उसपर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसलिए अभी से सभी बीएलओ अपनी जिम्मेदारी को समझकर अपने कार्य का संपादन करें।

Exit mobile version