जनपद में प्लास्टिक प्रदूषण एवं प्लास्टिक बैन की कार्यवाही – डीएम प्रेरणा शर्मा

जनपद में प्लास्टिक प्रदूषण एवं प्लास्टिक बैन की कार्यवाही – डीएम प्रेरणा शर्मा

हापुड़

हापुड़ कलेक्ट्रेट के सभागार हापुड़ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति और जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

प्रभागीय वन अधिकारी हापुड़ द्वारा अवगत कराया गया शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुरूप जिले के सभी विभागों को आवंटित पौधारोपण का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है l

बैठक में पौधारोपण के जियो टैग एवं पौधों की सुरक्षा, निराई, गुराई, पौधारोपण पंजिका तथा पौधों के जीवित प्रतिशत पर चर्चा की गई, तथा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वृक्षारोपण स्थल पर नोडल अधिकारी नामित कर उसकी उचित देखभाल करें। जिलाधिकारी ने कम जिओ ट्रैकिंग वाले विभागों पर नोटिस जारी करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए उसके उपरान्त में जिला गंगा समिति के में 26 गंगा ग्राम के विकास कार्यों की समीक्षा की गई। पर्यावरण विभाग के अधिकारियों से गंगा तथा उसकी सहायक नदियों को प्रदूषित करने वाले उद्योगों की सूची पर चर्चा करते हुए उसे पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए। एसटीपी और एटीपी के क्रियान्वयन के संबंध में भी चर्चा की गई। पुनः जिला पर्यावरण समिति के सदस्यों के साथ पर्यावरण संरक्षण के संबंध में भी चर्चा की गई। अधिशासी अभियंता गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुवा और हापुड़ को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जनपद के अपशिष्ट पदार्थों के पृथक्करण, प्लास्टिक प्रदूषण एवं प्लास्टिक बैन की कार्यवाही और ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर भी चर्चा की गई।

Exit mobile version