बीच सड़क पर किन्नर की पिटाई का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल

बीच सड़क पर किन्नर की पिटाई का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल

हापुड़

पर पिटाई करनें के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार गढ़ रोड स्थित खुर्जा पेच के बाहर मंगलवार शाम बाबूगढ़ निवासी किन्नर कहीं जा रही थी। इसी दौरान यहां एक व्यक्ति ने उसे रोक लिया। आरोपी उसका पहले से परिचित था और किन्नर से मिलने का दबाव बना रहा था। विरोध करने पर आरोपी ने किन्नर की पिटाई कर दी। जिसके विरोध में किन्नर ने नग्न होकर सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे किन्नर को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि किन्नर की पिटाई करने के आरोपी बाबूगढ़ निवासी माजिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

Exit mobile version