फर्जी ग्राहक बनकर फिलिपकार्ड, एमेजॉन व अन्य वेबसाईट से महंगे मोबाइल, लैपटाप, टैब मंगाकर गबन करनें वाला ठग गिरफ्तार,20 लाख रुपए के विभिन्न कम्पनी के 31 मोबाइल फोन बरामद

फर्जी ग्राहक बनकर फिलिपकार्ड, एमेजॉन व अन्य वेबसाईट से महंगे मोबाइल, लैपटाप, टैब मंगाकर गबन करनें वाला ठग गिरफ्तार,20 लाख रुपए के विभिन्न कम्पनी के 31 मोबाइल फोन बरामद

हापुड़

थाना धौलाना पुलिस ने फर्जी तरीके से मोबाइल फोन, लैपटाप व टैबलेट इत्यादि सामान को गबन करने की घटना में वांछित आरोपी कम्पनी कर्मचारी को गिरफ्तार कर 20 लाख रुपए के विभिन्न कम्पनी के 31 मोबाइल फोन बरामद किए।

थाना धौलाना द्वारा मु0अ0सं0 298/2023 धारा 420,409,419,411 भादवि में
फरार सौरभ पुत्र मुकेश निवासी ग्राम समाना थाना कपूरपुर को
गुलावठी रोड, ग्राम नन्दपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से विभिन्न कम्पनी के 31 मोबाइल फोन (कीमत करीब 20 लाख रुपये) बरामद हुए हैं ।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त और उसके अन्य साथी ई-कॉम एक्सप्रेस (डिलीवर कम्पनी) में कार्य करते थे, जो Flipkart, Amazon आदि कम्पनियों से कैश ऑन डिलीवरी पर मोबाइल, लैपटॉप व टैबलेट आदि सामान ऑनलाइन मंगाकर गबन करते थे तथा उस सामान को बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।

पूछताछ का विवरण:-

गिरफ्तार ठग ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं तथा मेरे अन्य साथी ई-कॉम एक्सप्रेस (डिलीवर कम्पनी) कस्बा धौलाना में काम करते हैं। हम लोग फर्जी ग्राहक बनकर Flipkart, Amazon व अन्य वेबसाईट से महंगे मोचाइल, लैपटाप, टैब व अन्य सामान कैश ऑन
डिलीवरी पर आर्डर करते थे तथा जब वह मोबाइल डिलीवरी के लिए ई-काम कंपनी में आते थे तो डिलीवरी कोड डालकर उन मोबाइल को अपने पास ही रख लेते थे। करीब दो-ढाई माह से हम इस काम को कर रहे थे, हमने करीब 93 मोबाइल, 24 लैपटापव टैबलेट आदि उक्त कंपनियों से
ऑनलाईन मगाये थे, जिनमें से 62 मोबाइल फोन, 24 लैपटॉप व टैबलेट आदि कोदुकानों पर बेचकर आर्थिक लाभ कमा चुके हैं।

jmc
jmc

Exit mobile version