हाईराइज सोसायटियों में विद्युत मीटर रिचार्ज कराने के नाम पर 1.30 करोड़ रुपये का घपला सामने आया

हाईराइज सोसायटियों में विद्युत मीटर रिचार्ज कराने के नाम पर 1.30 करोड़ रुपये का घपला सामने आया

गाजियाबाद:

गाजियाबाद की हाईराइज सोसायटियों में बिजली मीटर रिचार्ज करने के नाम पर 1.30 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। क्रॉसिंग रिपब्लिक की दो अलग-अलग सोसायटी के मामले में एंटी फ्रॉड सेल की ओर से जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है।

सेवर ग्रीनिल सोसायटी के पूर्व एओए अध्यक्ष दीपक चौधरी ने बताया कि 2021-22 और 2022-23 में 21 लाख के अमान्य कूपन पकड़े गए। उनके रेजिडेंट को रिफंड भी नहीं मिला। जांच में पता चला कि करीब 10 साल से बिजली मीटर रिचार्ज करने के नाम पर घोटाला चल रहा है.

सोसायटी के प्रदीप ने बताया कि कैश परचेज कूपन से मीटर रिचार्ज करने के बाद कर्मचारी उसे सिस्टम में इनवैलिड दिखाकर रकम अपनी जेब में रख लेता था। सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण अब तक करीब 1.15 करोड़ रुपये का गबन हो चुका है.

आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज करें
शिकायत के आधार पर पूर्व मेंटेनेंस प्रभारी गौतम कुमार झा, कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेन्द्र सिंह उर्फ ​​सल्लू व रवि कुमार, अकाउंटेंट ओमपाल सिंह, एओए के पूर्व महासचिव सुयश प्रसाद व प्रशांत कुमार सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। उधर, कॉसमॉस गोल्ड हाइट्स के एओए अध्यक्ष नितिन किशोर ने मेंटेनेंस मैनेजर प्रदीप कुमार, उनके भाई अरुण कुमार और सिक्योरिटी गार्ड शिखा गोस्वामी के खिलाफ 14.37 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इसमें उन्होंने कहा कि नकद लेनदेन पर प्रतिबंध के बाद भी आरोपियों ने लोगों से पैसे लेकर उनके खातों में ऑनलाइन भुगतान दिखाया और पैसे अपनी जेब में रख लिए. इसी तरह बिजली मीटर रिचार्ज करने के कूपन को भी नकद में बेचकर अमान्य दिखा दिया गया।

ऑडिट में 14.37 लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आने पर प्रदीप ने बात मानी और पैसे लौटाने का वादा किया, लेकिन अब जान से मारने की धमकी दे रहा है।

इस संबंध में एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल ने कहा- दोनों मामलों में पुलिस स्टेशन क्रॉसिंग रिपब्लिक में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. साक्ष्य और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version