हापुड़ निवासी शिक्षक दंपत्ति को अयोध्या में ऑनरेरी डी .लिट.उपाधि से किया गया सम्मानित

शिक्षक दंपत्ति को अयोध्या में ऑनरेरी डी .लिट.उपाधि से किया गया सम्मानित
, हापुड़।
हापुड़ निवासी शिक्षक दंपत्ति को अयोध्या में आयोजित एक समारोह में ऑनरेरी डी .लिट. व
विद्या वाचस्पति ऑनरेरी डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया। जिससे शिक्षकों ने उन्हें बधाईयां दी।
अयोध्या में पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ वृंदावन धाम मथुरा द्वारा विद्यापीठ के स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय हिन्दी संगोष्ठी एवं विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान समारोह में हापुड़ की पॉश कॉलोनी श्रीनगर शिवपुरी व
डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतीश चंद्र अग्रवाल को शिक्षा ,समाज सेवा ,हिंदी लेखन ,सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों और पर्यावरण विज्ञान के क्षेत्र मे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर शोधकार्यों ,सामाजिक कार्यों के लिए किये गये अतुल्य योगदान के लिये अति विशिष्ट विद्या वारिधि सारस्वत सम्मान ऑनरेरी डी .लिट. की उपाधि से सम्मानित किया गया।
समारोह में उनकी पत्नी व गढ़मुक्तेश्वर के डॉ राममनोहर लोहिया स्मारक इंटर कॉलेज की
लेक्चर अलका अग्रवाल को नारी सशक्तीकरण और सामाजिक कार्यों और शिक्षा में नवाचारों के लिए विद्या वाचस्पति ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि देकर सम्मानित किया गया।
डॉ सतीश चंद्र अग्रवाल 23 वर्ष एस एस वी इंटर कालेज में फिजिक्स लेक्चरर रहे थे 2010 से मोदीनगर के प्रतिष्ठित विद्यालय डॉ केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर में प्रधानाचार्य हैं।
. हापुड़ निवासी मोदी कॉलेज. के प्रधानाचार्य डॉ एस सी अग्रवाल को मिला विद्या वारिधि सारस्वत ऑनरेरी डी .लिट.उपाधि सम्मान और उनकी पत्नी को विद्या वाचस्पति ऑनरेरी डॉक्टरेट उपाधि