रेप के बाद ढ़ाई लाख रुपए में समझौता होने के बाद भी दलित युवती का अश्लील वीडियो मंगेतर को भेज दंबगों ने तुड़वाया रिश्ता, एफआईआर दर्ज

रेप के बाद ढ़ाई लाख रुपए में समझौता होने के बाद भी दलित युवती का अश्लील वीडियो मंगेतर को भेज दंबगों ने तुड़वाया रिश्ता, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना हाफिजपुर के एक गांव निवासी दलित युवती से दो साल पूर्व रेप के समझौते में ढ़ाई लाख रुपए देने व मंगेतर को रेप का वीडियो भेजकर रिश्ता तुड़वाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पांच दंबगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार हाफिजपुर के गांव अगस्त 2023 में एक दलित युवती से दंबग ने रेप कर अश्लील वीडियो बना ली थी,बाद में पंचायत होने पर ढ़ाई लाख रुपए देकर जबरन मामला रफा-दफा कर दिया गया था।
पीड़ित पिता ने बताया कि उन्होंने दूसरे गांव में जाकर अपनी बेटी का रिश्ता तय कर दिया,तो दंबगों ने बेटी की सुसराल अश्लील वीडियो भेजकर रिश्ता तुड़वा दिया और मामले में विरोध करने पर मारपीट व धमकी दी।
थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मामले में पांच लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।