शादी में दुल्हे के दोस्तों के साथ हुई बतनमीजी से क्षुब्ध बराती व घरातियों में हुई मारपीट
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के बुलंदशहर रोड स्थित एक फार्म हाऊस में दूल्हे के दोस्तों द्वारा की गई अभद्रता के बाद घराती व बराती आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्ष में जमकर लात घूंसे चले। बाद दोनों पक्षों को कोतवाली में समझौता हो गया।
हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी शाहनवाज की बहन की शादी रविवार की रात बुलंदशहर रोड स्थित एक फार्म हाऊस में थी। बरात थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव घुंघराला से आई थी। देर रात दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन पक्षों के लोगों के साथ अभद्रता कर दी। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर लात घूसे चल गए। झगड़े की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आए। इसके बाद दुल्हन व दूल्हा पक्ष के सैकड़ों लोग कोतवाली पहुंच गए। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों को गणमान्य लोगों ने आपस में फैसला कर लिया था।