आरटीआई से स्कूल में प्रवेश लेनें के लिए 1033 बच्चों का हुआ चयन,होगा सत्यापन
हापुड़। निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत पहले चरण में 1033 बच्चों का चयन किया गया है। वहीं आरटीई का दूसरा चरण भी शुरू हो गया है। बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेष दिलाया जाता है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने बताया कि पहले चरण में जिनका नाम आया है, उनके दस्तावेजांे की जांच सोमवार से शुरू होगी। इसमें यदि किसी के दस्तावेजों में कमी मिलेगी तो उसका प्रवेश निरस्त होगा। उन्होंने बताया कि 1033 छात्र-छात्राओं को 4 अप्रैल तक संबंधित स्कूलों में प्रवेश दिलाया जायेगा। जिनका नाम लॉटरी में नहीं आया है, वह दूसरे चरण में प्रयास करें। दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू है। प्रक्रिया 6 अप्रैल तक चलेगी।
7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक दूसरे चरण के आवेदनों का सत्यापन होगा। पहले चरण की प्रक्रिया 6 फरवरी से 28 फरवरी तक चली थी। इसके लिए आनलाइन आवेदन हुए थे। पहले चरण में 2378 छात्रों ने आरटीई के तहत आवेदन किया था। इसमें से 1957 के फार्म सही मिले। हालांकि लाटरी में 1033 गरीब बच्चों का चयन किया गया है।
10 Comments