News
तनिषा गर्ग ने पास की सीए की परीक्षा,लोगों ने दी बंधाईयां
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद से तनिषा गर्ग ने सीए की परीक्षा पास कर परिवार का नाम रोशन किया,जिस पर लोगों ने उन्हें बंधाईयां दी।
जानकारी के अनुसार
पिलखुवा के मोहल्ला रेलवें रोड़ ,गंज निवासी विजय गर्ग के पुत्री तनीषा गर्ग ने सीए की फाइनल परीक्षा उर्त्तीण सीए बन गई है। तनीषा के सीए बनने पर उसके परिवार व मोहल्ले में खुशी का माहौल है। तनीषा की माता कंचन,बहन साक्षी ,परिजनों व शुभचिंतकों ने सभी को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
5 Comments