लॉकडाउन में प्रतिबंधित दुकानें खोलनें प र व्यापारी पुलिस हिरासत में,काटे चालान
हापुड़(अमित मुन्ना)।
शासन के द्वारा कोरोना से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन की हापुड़ में दूसरे दिन भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई। पुलिस ने प्रतिबंधित दुकानें खोलनें पर दर्जनों दुकानदारों को हिरासत में लेकर चालान काटें और दुकानें बंद रखनें की चेतावनी दी।
जानकारी के अनुसार शासन के आदेश पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जनपद में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर लॉकडाउन लगाया था। शुक्रवार को दूसरे दिन भी कोठीगेट,पुराना बाजार,बुलन्दशहर रोड़ , गोलमार्केट, कसेरठ बाजार सहित अन्य बाजारों के दुकानदारों व ढेलें वालों ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई और बाजार में काफी चहलकदमी रही।
मामलें की सूचना मिलते ही सीओ सिटी वैभव पांड़े कोठीगेट व अन्य बाजारों में पुलिस बल के साथ पहुंचे और एक दर्जन दुकानदारों को हिरासत में लेकर थानें ले आएं। बाद में कुछ घंटें थानें में बैठाकर चालान काट चेतावनी देते हुए छोड़ दिया।
सीओ सिटी वैभव पांड़े ने कहा कि लोग लॉकडाउन का पालन करें,ताकि कोरोना जैसी महामारी पर विजय प्राप्त की जा सकें। बेवजह ना तो सड़कों पर निकलें और ना ही कोरोना गाईडलाईन नियमों का उल्लंघन करें।
5 Comments