96 घंटें बाद भी कचहरी कांड़ के आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर,पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर योगी सरकार पर साधा निशाना

हापुड़।

कचहरी गेट पर हुए लखन हत्याकांड में पुलिस 96 घंटे बाद भी अपराधियों से काफी दूर है। उधर पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह फरीदाबाद जेल से एक हत्या के मामलें में हरियाणा निवासी हिस्ट्रीशीटर लखन की दिनदहाड़े सरेआम कचहरी गेट पर तीन बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर फरार हो गए थे। एक हत्यारोपी ने नोएडा कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

मामलें में मृतक के भाई पवन ने 9 लोगों के विरुद्ध एफआईआर करवाई थी।

हत्याकांड के 96 घंटें बाद भी पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। पुलिस जल्द खुलासे का दावा कर रही है, जबकि पुलिस की छह टीम 70 से अधिक स्थानों पर दबिश दे चुकी हैं। पुलिस ने कुछ संदिग्ध हिरासत में लिए हैं। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

एसपी दीपक भूकर ने बतया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

उधर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हापुड़ के कचहरी कांड़.सहित अन्य घटनाओं पर ट्वीट करते हुए राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए है।

Exit mobile version