बाईकें चोरी करने वालें अंतर्राज्यीय गैंग का सदस्य गिरफ्तार, दो बाईकें व 17 बाईकों के पार्ट्स व उपकरण बरामद
हापुड़ (यर्याथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान दिल्ली, एनसीआर में बाईकें चोरी करने वालें अंतर्राज्यीय गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर दो बाईकें व 17 बाईकों के पार्ट्स व उपकरण बरामद की, जबकि गैंग का सरगना फरार है।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान पुलिस ने शाहपुर चौधरी तिराहे के पास एक बाईक सवार बदमाश दिल्ली के पटपड़गंज निवासी साजिद को गिरफ्तार किया, जबकि उसके तीन साथी इमरान , फैसल आरिफ उर्फ पप्पू पुत्र फईमुद्दीन फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का सदस्य है । जिस पर विभिन्न थानों में नौ केस दर्ज है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उनका गैंग एनसीआर, दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में रेंकी कर वाहन चोरी कर उनके पार्ट्स सस्ते दामों पर बेचकर मोटी कमाई करते हैं।
आरोपी ने बताया कि गैंगलीडर इमरान पर दिल्ली, एनसीआर में विभिन्न मामलों में 84 केस दर्ज हैं।पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दिल्ली व हापुड़ से चोरी की गई दो बाईकें व बाईकों के पार्ट्स व उपकरण बरामद किए हैं।