संभल पीड़ित परिवारों से मिलने से जा रहे मुस्लिम लीग के पांच राज्यसभा सांसदों को पुलिस ने हापुड़ से भेजा वापस दिल्ली

हापुड़।

दिल्ली से संभल जा रहे इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी के
केरला और तमिलनाडु के पांच राज्यसभा सांसदों को हापुड़ पुलिस ने पिलखुवा टोल टैक्स पर रोककर वापस दिल्ली भेज दिया। उधर राहुल गांधी के संभल जानें की सूचना पर पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम कर रखे थे।

जानकारी के अनुसार बुधवार को संभल में पीड़ित परिवारों से मिलने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी के
केरला और तमिलनाडु के पांच राज्यसभा सांसदों अब्दुल विदाई, मोहम्मद बसीर , अब्दुल समद , नवाज कानू को पुलिस ने नेशनल हाईवें-9 स्थित छिजारसी टोल टैक्स पर रोक लिया।

सांसदों ने बताया कि वे संभल में पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका दुख बांटने जा रहे थे। जिसकी सूचना उन्होंने यूपी के मुख्य सचिव व डीजीपी को दे रखी थी,उसके बावजूद भी पुलिस ने उन्हें संभल में धारा 144 लगनें का हवाला देते हुए रोक दिया,जिस कारण वे वापस दिल्ली जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संभल में पीड़ित परिवारों को सरकार को न्याय दिलवाना चाहिए। निर्दोषों के विरुद्ध कार्यवाही ना करें।

उधर सांसद राहुल गांधी के आने की सूचना पर छिजारसी टोल टैक्स पर भारी पुलिस बल तैनात रहा‌।

पिलखुवा सीओ अनिता चौहान ने बताया कि सांसदों को समझा बुझाकर कर वापस दिल्ली भेज दिया गया।

Exit mobile version