7 घंटें की कड़ी मशक्कत के बाद मूकबधिर बच्चें को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाला ,परिजनों में दौड़ी खुशी की लहर

हापुड़़ (अमित अग्रवाल मुन्ना /सौरभ शर्मा)।

थाना हापुड़ क्षेत्र के मौहल्ला फूलगढ़ी में चार वर्षीय बच्चा खेलते हुए खुलें बोरबेल में गिरें बच्चें को पुलिस प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जिससे परिवार जनों व प्रशासन ने राहत की सांस ली।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 11 बजे लगभग हापुड़ के कोटला मेवतियान निवासी मौहसीन का चार वर्षीय पुत्र माविया खेलते समय पम्प नं. 6 पर पहुंच गया,जहां वहा स्थित खुलें बोरीबाल में गिर गया था।

सूचना मिलतें ही डीएम मेधा रूपम ,एसपी दीपक भूकर स्वयं पहुंचकर रेस्कयू किया । बच्चें को एनडीआरएफ टीम आक्सीजन व दूध दिया गया था।

एनडीआरएफ टीमें ने मौकें पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू आपरेशन कर सात घंटें बाद बच्चें को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

बच्चें के बाहर आते ही परिजनों, मौहल्लेंवासियों व पुलिस प्रशासन में खुशी की लहर दौड़ गई। मेडिकल चेकअप के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया है।

Exit mobile version