तीर्थनगरी बृजघाट पर दबंगता का आतंक.,एक युवक को पीटने का वीडियो वायरल , ब्रजघाट पर आए दिन होती रहती है मारपीट

तीर्थनगरी बृजघाट पर दबंगता का आतंक.,एक युवक को पीटने का वीडियो वायरल , ब्रजघाट पर आए दिन होती रहती है मारपीट

गढ़मुक्तेश्वर । फोहारा चौक पर सूरज सिंह की चाय की दुकान पर रहने वाले सूरज के चचेरे भाई ललित उर्फ मक्खन सिंह ने एक मजदूर को सरेआम बीच बाजार बेबजह बेरहमी से लाठियों से पीटकर घायल करनें का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

जानकारी के अनुसार सम्भल के उधनपुर ग्राम का एक मजदूर विजेंदर पुत्र प्यारे जो बृजघाट के एक होटल पर मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है, वह आज सुबह जब सूरज सिंह की दुकान पर बीड़ी खरीदने पहुंचा तो अपनी दबंगता की सनक में मक्खन सिंह ने उस मजदूर को पहले गालियां दीं और फिर ताबड़ तोड़ लाठियों से हमला कर घायल कर दिया।।
उक्त मजदूर की हालत अत्यंत गम्भीर बनी हुई है। उसके कमर, सर और पेट मे गम्भीर चोटें आई हैं।। उक्त मजदूर को थाना प्रभारी गढ़मुक्तेश्वर द्वारा मेडिकल के लिए भेजा गया तो पीड़ित की हालत गम्भीर देखते हुए उसे गढ़मुक्तेश्वर सरकारी अस्पताल से मेरठ रेफर किया गया है।।।
हमले के बाद इसने पीड़ित को धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की तो जान से मार दूंगा।।
जानकारी के लिये बता दें कि यह मक्खन सिंह नाम का व्यक्ति बहुत ही बदमाश और झगड़ालू किस्म का व्यक्ति हैं। जो आये दिन झगड़े करता रहता है।। पूर्व में भी इसने एक श्रद्धालु के साथ बहुत गम्भीर मारपीट की थी।।।
ऐसे व्यक्तियों का बृजघाट जैसी तीर्थनगरी में खुला घूमना अत्यंत खतरनाक है।।
ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जानी अत्यंत आवश्यक है।।
और ऐसे व्यक्तियों को जो अपने स्वार्थ के लिये अपना आश्रय देते हैं उन पर भी सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।।।।

Exit mobile version