हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर की सिद्धपीठ मां चंडी मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में रखा गया नये आजीवन सदस्य बनानें, संविधान संशोधन,दो नये पद बढ़ानें व अन्य का प्रस्ताव पारित हो गया है। समिति सदस्य बनने के लिए 51 हजार रुपए लेनें पड़ेगें।
रविवार को चड़ी मंदिर परिसर में आयोजित हुई बैठक में कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई। समिति में नये सदस्यों का प्रस्ताव रखा गया, जिसमें नये सदस्य बनानें का प्रस्ताव पारित करते हुए मेम्बरशिप फीस 51 हजार रुपए रखी गई है।
समिति के मंत्री मोहित जैन ने बताया कि कमेटी में संविधान संशोधन का प्रस्ताव पास किया गया। कमेटी में दो नये पद कनिष्ठ उप प्रधान व प्रचार मंत्री सृजित किए जायेंगे।
इस मौकें पर समिति के अध्यक्ष नवनीत कुमार कली वाले, उप प्रधान जयप्रकाश वर्मा मन्त्री, कार्यकारी मंत्री मोहित जैन अचार वाले, कोषाध्यक्ष संजीव विजय गुप्ता, लोकेश गुप्ता, अमित सिम्पल, आशुतोष रस्तोगी, विशाल मित्तल, जयभगवान गौतम, संजीव आढ़ वाले, विकास शर्मा गुड्डू, अखिल उर्फ सोनू आदि मौजूद थे।