50 लाख की रकम डूबनें के गम में शिक्षक की मौत,परिजनों में मचा हड़कंप
हापुड़।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव आलमनगर में एक शिक्षक की रकम दोगुनी करने के नाम पर लगाई गई 50 लाख से अधिक की रकम वापस नहीं मिलने के कारण सदमा हो गया। जिसके कारण उनकी माैत हो गई। शिक्षक की मौत होने से उसके स्वजन में कोहराम मच गया।
गांव निवासी रामकुमार चौहान जनपद बुलंदशहर में शिक्षक थे। दो साल पूर्व उन्होंने चांदनेर निवासी कुछ लोगों के कहने पर एक चिकफंड कंपनी में 18 माह में रकम दोगुनी करने के नाम पर करीब 50 लाख रूपये लगा दिए। लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान संबंधित कंपनी बंद हो गई। कंपनी के निदेश सहित अन्य कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के अलावा उनकी गिरफ्तारी की गई। अपने रुपये वापस नहीं होने से वह सदमे में आ गए। जिनकी बुधवार को सदमे के कारण हार्ट अटैक होने पर मौत हो गई। शिक्षक की मौत होने से उनके परिजनों में कोहराम मच गया।
—————————-
11 Comments