5 हजार लावारिस मृतकों की अस्थियां गंगाजी में की विसर्जित,सांसद ने अर्पित किए पुष्प

हापुड़।

आज सांसद कुँवर दानिश अली अपने लोक सभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान बृज घाट गढ़मुक्तेश्वर पहुँचे। वहां अस्थि विसर्जन सेवा समिति द्वारा राजधानी व एन सी आर के विभिन्न शमशान घाटों से लगभग 5000 लावारिश मृतकों की अस्थियों को शमशान घाट गाजीपुर दिल्ली में एकत्रित कर, उन्हें वहाँ से सुसज्जित रथ पर अस्थि कलश के रूप में रखकर, बृज घाट गढ़ मुक्तेश्वर ले जा कर सनातन धर्म के अनुसार विधिविधान से मोक्षदायिनी मां गंगा बृज घाट में प्रवाहित किया गया।

कुँवर दानिश अली ने सरकारी गेस्ट हॉउस ब्रज घाट पर अस्थि विसर्जन में भाग लिया और लावारिस मृतकों के अस्थि कलशों को पुष्पांजलि अर्पित की तथा ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना की।

कुँवर दानिश अली ने कहा कि भगवान न करे किसी की अस्थि विसर्जन अपने परिजनों के बिना हो। अगर होता भी है तो मृतक चाहे जिस धर्म के हों, उनका अन्तिम संस्कार उनके धर्म के अनुसार पूरी रीति रिवाज से हो।

अस्थि विसर्जन सेवा समिति द्वारा किया जा रहा ये कार्य बहुत ही सराहनीय है। आशा है ये सेवा समिति ऐसे पुण्य का कार्य करती रहेगी।

तत्पश्चात वो क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुये एवं अपने कैंप कार्यालय पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं एवं उनके निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

Exit mobile version