27 जुलाई को लोकल अवकाश कैंसिल, खुलेगें सरकारी दफ्तर

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

डीएम मेधा रूपम ने 27 जुलाई को घोषित लोकल अवकाश को कैसिंल करते हुए 26 जुलाई को ही लोकल अवकाश घोषित किया है। 27 जुलाई को समस्त सरकारी दफ्तर यथावत खुलेगें।

उत्तर प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन अनुभाग की विज्ञप्ति संख्या 514/ तीन-2021-39 (2)/2016 दिनांक 20 अक्टूबर 2021 के द्वारा वर्ष 2022 के सार्वजनिक अवकाश घोषित किये गये हैं। उक्त शासनादेश में दिये गये निर्देशानुसार मेनुअल ऑफ गवर्नमेन्ट आर्डर्स (संशोधित). 1981 संस्करण पैरा-247 (सी) की व्यवस्थानुसार घोषित किये जाने वाले तीन स्थानीय अवकाशों में जनपद में श्रावण शिवरात्रि का स्थानीय अवकाश दिनांक 27 जुलाई 2022 दिन बुद्धवार को घोषित किया गया है।

किन्तु तिथि अनुसार श्रावण शिवरात्रि का मुख्य पर्व अब दिनांक 26 जुलाई 2022 को मनाया जा रहा हैं। अतः उक्त के दृष्टिगत् मेनुअल ऑफ गवर्नमेन्ट आर्डर्स (संशोधित), 1981 संस्करण पैरा-247 (सी) की व्यवस्थानुसार जनपद हापुड़ में श्रावण शिवरात्रि हेतु दिनांक 27.07.2022 के स्थान पर दिनांक 26.07.2022 का स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।

दिनांक 27.07.2022 को जनपद में समस्त शासकीय कार्यालय यथावत् खुले रहेगें। जनपद हापुड़ की अवकाश सूची वर्ष 2022 इस सीमा तक संशोधित समझी जाये। उक्त आदेश तत्काल प्रभावी होगें।

Exit mobile version