दो पालियों में होगी परीक्षा, परीक्षा में लगे सभी संबंधित अधिकारियों को बताए गए जरूरी निर्देश-अनुज सिंह
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने स्वच्छ एवं पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करने के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि शीर्ष स्तर से परीक्षा की मॉनीटिरिंग की जा रही है। परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष नकल सामग्री न हो। कोविड-19 की गाइडलाइंस के अनुसार सभी व्यवस्थाएं परीक्षा केंद्र पर हों।पेयजल, प्रकाश और शौचालय की उचित व्यवस्था हो। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापक प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दीवार-घड़ी की व्यवस्था जरूर करें ताकि अभ्यर्थियों को परेशानी न हो। अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिए जाएं, निर्धारित समय के बाद किसी को प्रवेश नही दिया जाएगा। सभी सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सतर्क व सक्रिय रहें। सभी संबंधित अधिकारी व व्यवस्थापक अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह समझ लें और उस संदर्भ में पूरी तैयारी कर लें ताकि किसी भी प्रकार की कोई गलती न होने पाए, अन्यथा उनकी व्यक्तिगत जवाबदेही तय की जाएगी।* बैठक में अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने बताया कि परीक्षा 24 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में परीक्षा पूर्वाह्न 10:00 से मध्याह्न 12:00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 3:00 से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। किंतु परीक्षार्थियों के लिए दोनों पालियों में आधा घंटा पहले पहुँचना अनिवार्य है। अपर जिलाधिकारी ने परीक्षा के संदर्भ में स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेटों, केंद्राध्यक्षों और अन्य संबंधित अधिकारियों को आयोग द्वारा विभिन्न विषयों पर जारी सभी जरूरी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि वे कक्ष-निरीक्षकों को सभी जरूरी निर्देशों से अवगत करा दें, ताकि परीक्षा में कोई चूक न होने पाए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र के साथ आईडी प्रूफ का भी सत्यापन कर ले। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई जा रही है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। तथा जो परीक्षार्थी समय से उपस्थित नहीं होगा उसको किसी भी दशा में केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवेश द्वार बंद करने से से पूर्व लाउडस्पीकर या माइक के माध्यम से प्रवेश केंद्रों पर उपस्थित परीक्षार्थियों को सूचना भी देते रहें जिससे दूर से आए परीक्षार्थी जो इधर-उधर होंगे वह भी परीक्षा केंद्र में पहुंच जाएं।
उन्होंने कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराना ही हम सबका दायित्व है। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।