-ठेकेदार और नगरपालिका अधिकारियों की मिलीभगत से मानकों के अनुसार नहीं हुआ काम
– दो वर्ष से विभागों के चक्कर काट रहा शिकायतकर्ता,
-शिकायत के बाद भी नहीं हो रही जांच
हापुड़। नगर पालिका ने नगर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ नगर के लोगों को मनोरंजन के लिए विभिन्न पार्कों के सौंदर्य करण का प्रस्ताव पास हुआ जिसमें हापुड़ के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी स्थित पार्क के सुंदरीकरण के लिए नगर पालिका ने 19 लाख रुपए की लागत से पार्क का सौंदर्य कराने का ठेका छोड़ा गया। जबकि दो साल बीत जाने के बाद भी पार्क का सौन्दर्यकरण अधूरा है। वही जो कार्य हुआ है वह भी मानकों के अनुरूप नहीं है। जिसको लेकर कॉलोनी निवासी शिकायतकर्ता ने शिकायत की दो वर्ष बाद भी मामले की जांच नहीं की गई है।
नगर के रेलवे रोड स्थित पंजाबी कॉलोनी निवासी संजय सेठी ने मण्डलायुक्त मेरठ से शिकायत करते हुए कहा कि हापुड़ नगरपालिका द्वारा वर्ष 2021 में पंजाबी कालोनी स्थित पार्क का सौंदर्य करण का प्रस्ताव पास किया। पार्क में हाईमास्क लाइट,पानी की टंकी, झूले, समरसेबिल लगाया जाना था। जबकि पार्क के उदघाटन के लिए शिलाफलकम भी लगाई जानी थी। जबकि ठेकेदार ने नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से पार्क में मानको के अनुरूप हाईमास्क लाइट, झूले, और कुर्सी नही लगाई जबकि समरसेबल और शिलाफलकम आज तक नही लगाई है। इसके अलावा पार्क के सुंदरीकरण में जो निर्माण कार्य कराया गया है वह पुरानी ईटों से ही कराया गया है। जिसको लेकर पंजाबी कालोनी निवासी संजय सेठी ने आइजीआरएस पोर्टल के अलावा विभिन्न माध्यम से शिकायत की। जिसके बाद भी शिकायत पर नहीं जांच की गई और न ही निस्तारण किया गया। जबकि पार्क निर्माण में सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। मंडल आयुक्त से शिकायत करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय एवं जिला प्रशासन के अधिकारी जांच के नाम पर आए दिन आश्वासन दे रहे हैं लेकिन कोई संतोषजनक जांच नही की गई है। उन्होंने पार्क के निर्माण में बरती गई अनियमितताओं की जांच करा कर सरकारी धन के दुरुपयोग करने पर वसूली करने की मांग की है।