गांव में अनजान बीमारी से 15 की मौत सुनसान हुईं गलियां

गांव में अनजान बीमारी से 15 की मौत सुनसान हुईं गलियां

मोदीनगर

मुरादनगर ब्लॉक के भनैड़ा गांव में बीमारी फैलने के बाद में लोगों में दहशत कम नहीं हो रही है। लोग घरों से कम ही निकल रहे हैं। गांव में गलियां सूनी हैं। जो लोग स्वस्थ हैं, उन्हें डर है कहीं वे भी बीमार ना हो जाए

कुछ लोग तो गांव से अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं। मच्छर भगाने के लिए रात के समय नीम के पत्ते आदि जलाए जा रहे हैं। बुधवार सुबह गांव में विधायक डा. मंजू शिवाच व मुरादनगर ब्लाक प्रमुख राजीव त्यागी भी पहुंचे।

उन्होंने लोगों का हाल जाना और मदद का भरोसा दिया। उनके साथ सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर, बीडीओ सुधीर कुमार, एडीओ पंचायत आदि रहे।

apsara sarees
apsara sarees

सभी ने गांव के लोगों से बात की। उनसे कहा कि लोग परेशान ना हों, विभाग उनके साथ है। गांव में स्थिति काबू में है। जल्द सभी लोग स्वस्थ हो जाएंगे। विधायक ने सीएमओ से अब तक बीमार लोगों के बारे में जानकारी ली।

धर, बुधवार को भनैड़ा के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में 140 मरीज पहुंचे। जिसमें बुखार के तीस थे। बाकी अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे। सीएमओ ने हेल्थ एंव वेलनेस सेंटर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बीमार लोगों का हाल जानने के लिए सीएमओ उनके घर भी पहुंचे।

घर-घर जाकर मरीज खोजने के लिए टीम गठित

घर घर जाकर मरीज खोजने के लिए भनैड़ा गांव में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पांच टीमें गठित की गई हैं। प्रत्येक टीम में तीन तीन स्वास्थ्य कर्मियों को रखा गया है। बुधवार को गांव पहुंचे सीएमओ ने टीम को जरूरी निर्देश दिए। कहा सभी बीमार लोगों की व्यवस्थित तरीके से सूची तैयार की जाए।

यदि किसी की हालत ज्यादा गंभीर हैं तो उसे जिले के अस्पताल में भर्ती कराया जाए। दवाओं का भी गांव में वितरण हो। यदि डेंगू के लक्षण दिखते हैं तो जांच कराई जाए।

Exit mobile version