15 जून को हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज सहित छह परीक्षा केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, मजिस्ट्रेट तैनात
हापुड़ । बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए छह सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गए हैं। एक केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। तीन केंद्र प्रतिनिधि भी बनाये गए हैं। 15 जून को जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की जद में एग्जाम होगा।
बीएड प्रवेश परीक्षा आवेदन पूर्व में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने भरवाये थे। प्रवेश परीक्षा की डेट 15 जून निर्धारित है। हापुड़ में प्रवेश परीक्षा के लिए छह केंद्र एसएसवी इंटर कॉलेज हापुड़, एकेपी कॉलेज, दीवान कॉलेज हापुड़, एसएसके कॉलेज, श्री जैन कन्या पाठशाला कॉलेज और ताराचंद जनता इंटर कॉलेज तगासराय शामिल हैं।
प्रोफेसर वागीश दिनकर ने बताया बीएड की प्रवेश परीक्षा जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी। सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एग्जाम होगा। दूसरी पाली में एग्जाम दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगा। चेकिंग के बाद स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश मिलेगा।
8 Comments