हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भारत विकास परिषद ,सृजन शाखा हापुड द्वारा आयोजित पारिवारिक डाँडिया नाईट कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गई है जिसमे लिम्का बुक रिकॉर्डधारी सिंगर सागरिका द्वारा अपनी दिलकश आवाज के जादू से हापुड वासियों को गरबा नृत्य कराया जाएगा।
परिषद के सचिव सचिन कुमार अग्रवाल ने बताया कि ये पारिवारिक डाँडिया कार्यक्रम शनिवार 15 अक्टूबर 2022 को ब्रेनवेव इंटरनेशनल स्कूल,मेरठ रोड हापुड पर आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शहर के लगभग 300 कपल्स हिस्सा लेंगे।परिषद के अध्यक्ष अजय बंसल ने कार्यक्रम की भव्यता के बारे में बताया कि कार्यक्रम में स्वादिष्ट व्यंजन की व्यवस्था रखी गई है तथा कार्यक्रम में एंट्री कूपन द्वारा रखी गई है।
उन्होंने बताया कि कूपन प्राप्त करने के लिये परिषद के किसी भी सदस्य से सम्पर्क किया जा सकता है।मीटिंग में प्रान्तीय चेयरमैन(अर्पण सेवा)- मोहित अग्रवाल , शाखा अध्यक्ष- अजय बंसल , सचिव - सचिन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष- सचिन गोयल , आशीष मित्तल , पंकज कंसल ,प्रशांत बंसल , गोविंद अग्रवाल ,दीपक गर्ग ,प्रणव आर्य , सुमित जिन्दल सहित समस्त सृजन शाखा परिवार के सदस्य सम्मिलित रहे।