जनपद में तैनात महिला थानाध्यक्ष,गढ़ थाना प्रभारी,टी आई सहित 13 इंस्पेक्टरों का हुआ गैर जनपद में तबादला
police
जनपद में तैनात महिला थानाध्यक्ष,गढ़ थाना प्रभारी,टी आई सहित 13 इंस्पेक्टरों का हुआ गैर जनपद में तबादला
हापुड़। जनपद में तीन साल पूर्ण होनें पर आई जी ने 11 इंस्पेक्टर के तबादले गैर जनपद में किए हैं।
bikanerapsara
moms
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जनपद में तैनात महिला थानाध्यक्ष प्रतिमा त्यागी ,सुमन सिंह को मेरठ,गढ़ थाना प्रभारी सोमवीर सिंह , रजनी,सुनीता मलिक को बुलन्दशहर, टी आई अमित सिंह व इंस्पेक्टर मनु सक्सेना,श्यौदान सिंह,कैलाश व सुरेन्द्र सिंह को बागपत आदि का तबादला किया गया है।