सपा,बसपा,कांग्रेस व निर्दलीय जनप्रतिनिधियों सहित 1290 ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

सपा,बसपा,कांग्रेस व निर्दलीय जनप्रतिनिधियों सहित 1290 ने
भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

हापुड़

सपा,बसपा,कांग्रेस व निर्दलीय जनप्रतिनिधियों ,कार्यकर्ता व अपने-अपने
समर्थकों सहित 1290 ने जिला अध्यक्ष नरेश तोमर के नेतृत्व में भाजपा की
सदस्यता ग्रहण की। भाजपा का कुनबा बढऩे का लाभ चुनाव में पार्टी
प्रत्याशी को मिल सकेगा।
जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी भाजपा
सरकार ने ऐसे ऐसे कार्य इस देश में कर दिए हैं,जैसे धारा 370,35ए व राम
मंदिर और भी ऐसे कई कार्य हैं,जिसका सीधा-सीधा लाभ जनता को हुआ है। भाजपा
की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है सदैव देश को सर्वोपरि रखते हुए
सर्व समाज का विकास किया है,और आगे भी केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार
द्वारा ही किया जा सकता है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नगर, क्षेत्रीय महामंत्री
विकास अग्रवाल,जिला महामंत्री श्यामेंद्र त्यागी,मोहन सिंह,यशपाल सिंह
सिसोदिया,ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया,राज सुंदर तेवतिया,सुनील
वर्मा,पंकज गर्ग,ललित गर्ग मोदी,तरुण चौहान,शैलेंद्र राणावत,दीपक
भाटी,अनिरुद्ध कस्तला,अशोक बबली व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ आदि
मौजूद रहे।

 

Exit mobile version