10वॉ सेल्फ डिफेंस एवं योग शिविर का हुआ समापन,समाज में लैंगिक असमानता सोच-समझकर बनाई गई एक खाई – धर्मेन्द्र

हापुड़।

क्रीड़ा भारती महिला मंडल हापुड़ द्वारा 10वॉ सेल्फ डिफेंस एवं योग शिविर का समापन कार्यक्रम एस एस वी इंटर कॉलेज हापुड़ के बाबू लक्ष्मी नारायण आंतरिक क्रीड़ा भवन में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि एमएलसी मेरठ-ग़ाज़ियाबाद धर्मेन्द्र भारद्वाज रहे। अखिल भारतीय क्रीड़ा भारती महामंत्री राज चौधरी का पुनीत सानिध्य प्राप्त हुआ।

विशिष्ट अतिथि में क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा पश्चिम क्षेत्र व प्रदेश मंत्री क्रीड़ा भारती डॉ विकास अग्रवाल, मेरठ प्रांत अध्यक्ष विशाल मित्तल विशेष रूप से उपस्थित रहे। धर्मेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि हमारे समाज के विकास के लिये लैंगिक समानता अति आवश्यक है। महिला और पुरुष समाज के मूल आधार हैं। समाज में लैंगिक असमानता सोच-समझकर बनाई गई एक खाई है, जिससे समानता के स्तर को प्राप्त करने का सफर बहुत मुश्किल हो जाता है। आए दिन महिलाओं एवं लड़कियां के साथ छेड़ छाड़ की घटना आम हो गई है। इस स्थिति से निकलने के लिए विशेष कर बालिकाओं के लिए सेल्फ डिफेंस काफी जरूरी हो जाता है। इसके लिए सरकारी स्तर से सेल्फ डिफेंस को बढ़ावा दिया जा रहा है। राज चौधरी ने कहा की बेटियों और महिलाओं के लिए यह शिविर काफी उपयोगी साबित होगा। महिला सुरक्षा को लेकर ऐसे शिविरों का आयोजन सकारात्मक पहल है। शिविर में छात्राओं को शरीर के अत्यंत नाजुक अंगों की जानकारी दी गई जहां पर प्रहार करके असामाजिक तत्वों को आसानी से धराशाही किया जा सकता है। उन्होंने बताया यदि कोई छात्रा एक बार सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिग लेती है तो उसका आत्मविश्वास इतना बढ़ जाता है कि वह न केवल असामाजिक तत्वों से छेड़छाड़ वह छींटाकशी की स्थिति में उन्हें करारा सबक सिखा सकती है बल्कि किसी दूसरी छात्रा के साथ छेड़छाड़ की दशा में उसकी मदद भी कर सकती है। शिविर में बताया गया कि सभी छात्राओं को अपने आसपास के वातावरण को लेकर अत्यंत सतर्क रहना चाहिए। किसी भी तरह की छेड़छाड़ व छींटाकशी को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और और जोरदार तरीके से विरोध करना चाहिए। इस मोके पर पंकज अग्रवाल, डॉ संदीप त्यागी, मनीष कुमार, मनप्रीत खैरा, ब्रिजेश गर्ग, आशीष गर्ग, सुधांशु गोयल, वन्दना सिंहल, डॉ शशि शर्मा, गुंजन गर्ग, नीलम गुप्ता, विनीता शर्मा, निशा त्यागी, सौम्या, ऋचा शर्मा, सलोनी शर्मा, अंजलि गर्ग, कनक गुप्ता, छमा शर्मा, शिवानी शर्मा, आकांक्षा त्यागी, रोहन, अंकुर, रोहताश, मनीषा, परवीन, जूही, राशि कंसल, गौरव, मनोज अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, मुकेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version