होली मिलन समारोह में कवियों ने बांधा समां

हापुड़।
लोहा उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित रॉयल पैलेस में होली मिलन समारोह के उपलक्ष्य में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने की तथा मंच का संचालन प्रख्यात कवि डा अनिल बाजपेई ने किया।
इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे प्रधान प्रमोद गुप्ता ने कहा कि होली प्रेम और प्रीत का त्योहार है। प्रेम का संदेश देता है।अबीर और गुलाल प्रेम के रंग से रंग देते हैं।
कवि हमें दिशा देते हैं मार्गदर्शन करते हैं।सामाजिक विसंगतियों पर प्रहार करके सही मार्ग बतलाते हैं।
डा अनिल बाजपेई ने पढ़ा,” आओ हम बांटें सभी,प्रेम प्रीत अरु प्यार,युग युग से सिखला रहा,होली का त्योहार”. देखो होली आ गई, मलो अबीर गुलाल, बांटो इतना प्रेम तुम,रहे न द्वेष मलाल”. पिलखुवा से आये कवि डॉ सतीश वर्द्धन ने पढ़ा ,
“फाग मास की पूनम आयी छा गयी मस्त बहार।
हरी धरा भी हुई बसंती कर सोलह सिंगार।
हर गोरी राधा बन जाती कृष्ण बने हर बांका।
मस्त पवन के हर झौंके से बढ़ जाता है प्यार”.
दिल्ली से पधारे हास्य कवि विनोद पांडेय ने पढ़ा,इस होली पर नेताओं का हो जाएँ यूँ हाल जी ,
मोदी के गालों पर राहुल जाकर मलें गुलाल जी” ,
संरक्षक विजेंद्र गर्ग लोहे वाले ने कहा,होली त्योहार हमारी संस्कृति परिचायक है फाल्गुन मास में पड़ने वाला यह पर्व अंतर्मन को अल्हादित कर देता है।
अनिल जैन,मनोज गुप्ता एवं नितिन सिंघल ने कहा कि होली पर्व की मस्ती अद्भुत है,इसे शब्दों बांधा नही जा सकता।
राहुल गुप्ता , अमित गुप्ता,लोकेश जी ने सभी कवियों को पटका,प्रतीक चिन्ह,पुष्पगुच्छ भेंटकर सभी कवियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर आदित्य गर्ग, अनुराग गर्ग, नितिन गुप्ता,पवन , महेंद्र , गुरविंदर , अनुज गोयल,राजेश बब्बर, सचिन सिंघल,अतुलजी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version