हेडमेड पेपर उघोग को बढ़ावा देनें के लिए हापुड़ के उघमी ने की केन्द्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात,सौंपा मांगपत्र
हापुड़।
हेडमेड पेपर उघोग को बढ़ावा देनें के लिए हापुड़ के उघमी प्रमोद गर्ग ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात कर एक मांगपत्र सौंपा।
खादी हेडमेड पेपर इंडस्ट्रीज एसोशिएशन के राष्ट्रीय संयोजक प्रमोद गर्ग ने बताया कि देश व विदेश में हेडमेड पेपर की काफी डिमांड है, परन्तु कच्चा माल उपलब्ध ना होनें व जीएसटी दरों के चलते उघोग चलानें में काफी परेशानियां आ रही हैं।
उन्होंने कहा कि हस्तनिर्मित कागज उद्योग को बढ़ावा देनें के लिए सरकार कच्चा माल उपलब्ध कराएं, जीएसटी की दरों में छुट दी जाएं तथा आधुनिक मशीनों का नवीनीकरण सहित अन्य कार्य कराएं जाएं, ताकि हेडमेड पेपर उघोग को बढ़ावा मिल सकें।
उघमी प्रमोद गर्ग ने बताया कि संपूर्ण देश में कार्य कर रही लगभग 500 हाथ कागज इकाइयों की विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनिडो के माध्यम से विकास करने की मांग भी की गई।
इस मौके पर यूनिडो एक्सपोर्ट एवं इंडियन पेपर इंस्टीट्यूट सहारनपुर के पूर्व निदेशक आरके जैन भी मौजूद थे । मंत्री ने हाथ कागज उद्योग को सभी सुविधाएं दिलवाने का आश्वासन दिया।