हिंदी सुलेख प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को किया पुरस्कृत

हापुड़। विगत सप्ताह नारायणपुर वास्को (धौलाना) के एस एच वी एम पब्लिक स्कूल में स्व जनार्दन स्वरूप तोषनीवाल एवं स्व० कृष्णा देवी तोषनीवाल की स्मृति में कराई हिंदी सुलेख प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को एक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। ग्रामीण परिवेश के इस विद्यालय परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का सुन्दर संचालन मनोज तोमर द्वारा किया गया।
सर्व प्रथम विद्यालय प्रबंधक अमित कुमार राणा द्वारा आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया गया।इसके पश्चात मुकेश कुमार तोषनीवाल द्वारा सुलेख प्रतियोगिता के उद्देश्य एवं सुन्दर लेखन का विद्यार्थी जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला गया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में विवेकानंद लॉ कॉलेज एवम इंद्रप्रस्थ कॉलेज के डायरेक्टर डा विकास अग्रवाल ने भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के सामूहिक घोष से बच्चों में स्फूर्ति भर दी। आपने स्वामी विवेकानंद के शिकागो धर्म सम्मेलन में हिन्दी के संबोधन एवं भारत की धरा पर वापिस लौटने पर मातृ भूमि के प्रति स्नेह प्रदर्शन को बच्चों को बता कर बच्चों के अवचेतन मन में अपनी मातृभूमि के प्रति स्नेह का बीजारोपण करने का प्रयास किया।
इसके बाद विजेताओं की घोषणा कर मुकेश कुमार तोषनीवाल, डा विकास अग्रवाल एवं किसान यूनियन जन शक्ति के जिला अध्यक्ष सुधीर चौधरी द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
कक्षा आठ में प्रिया राणा व निशांत शर्मा प्रथम, यसिका द्वितीय, तन्वी राणा तृतीय, इमशा चतुर्थ एवं रुकैय्या सैफी पंचम स्थान पर रही। कक्षा सात में माही प्रथम, लायबा व शिफा द्वितीय, मेरी तृतीय ,श्रृष्टि चतुर्थ एवं यांशी पंचम स्थान पर रही। कक्षा छह में प्रथम आरोही राणा, द्वितीय पुनीत राणा की बेटी अंतिका , तृतीय नित्या एवं नाजिया, चतुर्थ अयान एवं पंचम अबूजर रहे।
अंत में विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ पूनम सिंधु न�

Exit mobile version