हापुड़ व पिलखुवा के शहरी गरीबों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए मिलेगा दो लाख तक का ऋण,करें आवेदन


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
परियोजना अधिकारी डूडा हापुड़ योगराज सिंह गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद हापुड़ व पिलखुवा के अंतर्गत निवास कर रहे शहरी गरीबों को पंडित दीनदयाल अंतोदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं स्वरोजगार कार्यक्रम योजना के तहत स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से 2 लाख रुपए तक का ऋण बैंकों के माध्यम से प्रदान कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उक्त योजना का लाभ ऐसे शहरी बेरोजगारों को दिया जाएगा जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम हो।
..उन्होंने बताया कि उक्त योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक व्यक्ति कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा कमरा संख्या 4 विकास भवन हापुड़ में निशुल्क ऋण आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड आवेदन पत्र के साथ संलग्न करते हुए आगामी 4 अक्टूबर 2021 तक जमा करा सकते हैं।
परियोजना अधिकारी ने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों के सापेक्ष 6 अक्टूबर 2021 को विकास भवन के सभागार में साक्षात्कार लिया जाएगा। जिसके माध्यम से पात्र व्यक्तियों का चयन करते हुए स्वरोजगार हेतु लोन मुहैया कराया जाएगा।

Exit mobile version