हापुड़ में तैनात एसडीएम पर दिल्ली में मुकदमा दर्ज,मृतक के परिजनों ने दर्ज करवाया केस


हापुड़। दिल्ली के फर्नीचर कारोबारी की आत्महत्या के मामलें में परिजनो ने हापुड़ में तैनात एसडीएम विवेक यादव सहित तीन के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए दिल्ली में एफआईआर दर्ज करवाई हैं।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के उत्तम नगर थाना क्षेत्र के ओम विहार फेज-3 निवासी फर्नीचर कारोबारी मोहम्मद जाबिर ने बीती 13 अगस्त को अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने आत्महत्या के पीछे जमीनी विवाद में मुरादाबाद के मोहल्ला बारादरी निवासी सऊद आलम व उनकी बहन शाजिया तथा तत्कालीन अमरोहा सदर एसडीएम विवेक यादव पर प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। परिजनों के आरोप के मुताबिक मोहम्मद जाबिर ने हाईवे पर एक जमीन खरीदी थी। मुरादाबाद निवासी कारोबारी भाई-बहन एसडीएम विवेक यादव से मिलकर उस जमीन को दाखिल खारिज नहीं होने दे रहे थे। एसडीएम विवेक यादव सहित तीन के खिलाफ दिल्ली के उत्तम नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Exit mobile version