हापुड़ पुलिस ने साईबर ठगी में पीड़ित को वापस दिलवाएं तीन लाख रूपयें,पीड़ित बोला-थैक्यू हापुड़ पुलिस


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
साइबर ठगों ने हापुड़ निवासी एक व्यक्ति से आनलाइन 5 .40 लाख की ठगी कर ली। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पीड़ित के तीन लाख रूपये वापस दिलाएं। जिससे पीड़ित ने हापुड़ पुलिस को थैक्यू बोला।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ क्षेत्र के आवास विकास कालोनी बुलन्दशहर रोड निवासी साबिर अली पुत्र शौकत अली से 12.दिसम्बर को साइबर ठगों ने 5. 40 लाख रूपये ऑनलाइन धोखाधड़ी के माध्यम से ठगी किये गये थे, जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए जनपदीय साइबर सैल द्वारा पेमेंट गेटवे/संबंधित बैंक से संपर्क कर पीड़ित के 48 घंटें में 3,03,498/- रूपये वापस कराये गये। ठगी की गई धनराशि वापस होने पर पीड़ितों द्वारा हापुड़ पुलिस का आभार प्रकट जताते हुए थैक्यू बोला।

Exit mobile version