हापुड़ के बुलन्दशहर रोड़ का कट बना डेंजर पॉइंट, बाल बाल बचा भंयकर हादसा,डिवाइडर पर चढ़ी एक कार


हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के नेशनल हाईवें बुलन्दशहर रोड़ पर पैट्रोल पम्प के सामनें बना डिवाइडर डेंजर पॉइंट बनता जा रहा हैं। जिस कारण अनेक हादसें हो गए। रात्रि में भी एक बुलेरों गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई, परन्तु एक बड़ा हादसा होते होतें बच गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक कट हैं। जहां ध्यान ना देनें पर अनेक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
बीती रात्रि बुलंदशहर की ओर से आती एक बुलेरों गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गयी जिसके कारण भयानक हादसा होते हुए बच गया, ज्ञात रहे कि इस डिवाइडर पर अबसे पहले भी दर्जनों बार गाड़ियां टकरा कर क्षतिग्रस्त होती आ रही हैं क्योंकि डिवाइडर का कट ऐसी जगह पर है जो आने वाले वाहन चालकों को अक्सर धोखे में डाल देता है इस डिवाइडर पर एक बार पुलिस का गश्ती वाहन भी टकराकर पलट चुका है लेकिन जिला प्रशासन और नगर पालिका द्वारा होने वाली इन दुर्घटनाओं से बचने के लिए कोई स्थाई प्रबन्ध अभी तक नहीं किया है। इस बार गनीमत यह रही कि कार सवार युवक गंभीर चोट लगने से बच गया

Exit mobile version