हापुड़ वालें बाबा ने मेंहदीपुर बालाजी में लगाया दरबार ,कीर्तन कर बालाजी महाराज को रिझाया
हापुड़/ मेंहदीपुर बालाजी(बृजेश गहलौत)।
हापुड़ वालें बाबा गुरदेव सुशांत तोमर ने मेंहदीपुर बालाजी में दरबार लगाकर भक्तजनों के साथ कीर्तन कर बालाजी महाराज का गुणगान किया।
बाबा वाले गुरदेव सुशांत तोमर का भव्य दरबार 11 फरवरी से चल रहा है जिसमें मंगलबार को दरबार मैं बाला जी भजन कीर्तन हुए बालाजी दरबार मैं सभी भगतजन ने बाला जी के दर्शन किए। जिसमें गुरदेव जी को भक्तो ने फूलमाला जय श्रीराम के भजनों के साथ बालाजी दरबार दर्शन किए।
साथ ही सेवाकुंज धर्मशाला मैं गुरदेव भजन हुये जिसमे राजीव तरार ने भी दर्शन किए ।
इस मौकें पर किशनचन्द बाल चन्द, सुंदरलाल ,मोनू राजू मंत्री ,राजा, मुन्नी देवी ,सुदेश देवी, सुमन देवी ,कामनी देवी आदि भक्तजन मौजूद थे।