हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना/रिशु सिंह)।
थाना हापुड़ देहात पुलिस ने नौकरी लगवानें के नाम पर एक फर्जी आईएएस अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर फर्जी आईकार्ड, नगदी व मोबाइल बरामद किए हैं।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना साइबर काइम पुलिस द्वारा भोले-भाले लोगों को कॉल करके खुद को आई०ए०एस० अधिकारी बताकर सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधडी से धनराशि ट्रांसफर कराकर ठगी करने वाले शातिर साइबर ठग
मेरठ निवासी प्रियांश को गिरफ्तार किया गया है।
जिसके कब्जे से आई फोन सहित 02 मोबाइल फोन, इनकम टैक्स विभाग की फर्जी रसीदें, आई०ए० एस० अधिकारी का आई कार्ड, नकदी इत्यादि सामान बरामद किया।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का साइबर अपराधी है, जिसके द्वारा सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने के नाम पर अब तक सैकड़ो लोगों के साथ ऐसी घटनाएं कारित करते हुए लाखों रूपये की ट्रांजेक्शन कर आर्थिक लाभ कमा चुका हैं।
अपराध करने का तरीका:-
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं श्री हरी जी परमात्मा महाराज के सत्संग में जाता रहता हूं सत्संग में आने वाले भोले-भाले लोगों से उनका मोबाइल नम्बर लेकर फिर कुछ दिन बाद उनको कॉल करके खुद को आई०ए०एस० अधिकारी बताकर विश्वास में कुछ लेकर सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधडी से धनराशि ट्रांसफर कराकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र व उनसे धनराशि वसूल लेता था।