हापुड़। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की वीसी अर्चना वर्मा कौ देर रात शासन ने ट्रान्सफर कर हाथरस का डीएम बनाया है। प्राधिकरण अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें बंधाईयां दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा का शासन ने देर रात हाथरस का डीएम नियुक्त किया है। जिससे स्टाफ ने उन्हें बंधाईयां दी।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष वर्मा के कार्यकाल में अवैध कालोनियों से लेकर प्राधिकरण को घाटें से उभारनें के लिए भी चर्चा में है। उनके कार्यकाल में अनेक योजनाओं का क्रिन्यावन हुआ।