हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नेशनल हाईवें-9 पर देर रात कार चालक द्वारा ईवनिंग वॉक पर घूम रही महिलाओं को टक्कर मारकर भतीजी की मौत से क्षुब्ध भाजपा सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने शराब के ठेकों को लेकर हापुड़ पुलिस पर जमकर भंडास निकाली और ठेकों को बंद कर शराबियों पर कार्यवाही की बात कही।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात खाना खाकर ईवनिंग वॉक पर घूम रही महिलाओं को एक वैन कर ने टक्कर मार दी थी,जिसमें सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के मामा की पोती व एम की छात्रा नेहा की मौत हो गई थी।
घटना से क्षुब्ध सदय विधायक विजयपाल आढ़ती ने पुलिस के प्रति नाराजगी जताते हुए बताया कि देवनंदिनी अस्पताल के आसपास में शराब के ठेकों से शराब पीकर चालक गलत प्रकार से वाहन चलाते थे, जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने अनेक बार पुलिस अधिकारियों से कार्यवाही की बात कही, परन्तु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने डीएम , एसपी से मामले में कार्यवाही करनें का निर्देश दिया।