हापुड़।
थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़ उत्तर प्रदेश पर पंजीकृत मु0अ0सं0-137/2023 धारा 452, 342, 394 भादवि में वांछित 02 अपराधी अशद पुत्र नशीरुद्दीन निवासी मौहल्ल विकाशपुरी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ,. शहजाद उर्फ बन्टी पुत्र यामीन निवासी मौहल्ला अहमदनगर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ, जो लगातार फरार चल रहे हैं। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनकी गिरफ्तारी पर 15-15 हजार रुपये की धनराशि का पुरस्कार घोषित है।