हापुड़ पुलिस की “एक पहल”, अब घर बैठे करें अपने खोए/चोरी हुए मोबाइल फोन की लिंक/क्यूआर कोड के माध्यम से दर्ज कराए शिकायत

हापुड़।
मोबाइल फोन इंसान के जीवन का अभिन्न अंग हो चुका है। ऐसे में मोबाइल खो जाने या चोरी हो जाने से कई कठिनाइयां का सामना करना पड़ता है। यदि आपका मोबाइल खोया/चोरी हुआ है तो आप अपने घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल से सम्बन्धित सूचना हापुड़ पुलिस को नीचे दिये गये लिंक/क्यूआर कोड के माध्यम दे सकते हैं। इस लिंक पर केवल उन्हीं प्रकरणों की सूचना दी जाये जिनमें मोबाइल जनपद हापुड़ में ही खोया/चोरी हुआ हो। आपके द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर आपका मोबाइल ट्रेस किया जायेगा।

लिंक- https://forms.gle/DHR1LqvMo921WMyg8

पंजीकरण करते समय निम्न बातों का ध्यान रखें-

  1. इसे एफ.आई.आर. नहीं समझा जाये। एफ.आई.आर. करने हेतु यू0पी0कॉप एप का प्रयोग करें ।
  2. गलत जानकारी देने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।
  3. मोबाइल फोन संबंधित बिल की फोटो साफ-साफ अपलोड की जाये ।
    क्यूआर कोड़
    👇👇👇
Exit mobile version