हापुड़ निवासी सत्यम राय बना समीर ,मां ने लगाया अपहरण कर धर्मांतरण

हापुड़ निवासी सत्यम राय बना समीर ,मां ने लगाया अपहरण कर धर्मांतरण

हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक महिला ने कुछ लोगों पर उनके बेटा का अपहरण कर
धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए रामपुर एसपी को तहरीर दी। मां का आरोप हैं कि दूसरे समुदाय के लोगों ने उनके बेटे सत्यम राय को समीर बना दिया।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा निवासी मंजू देवी ने बताया कि प 2005 में उनका बड़ा बेटा सत्यम राय लापता हो गया था। जिसकी एफआईआर थाना पिलखुआ में पुलिस ने दर्ज की था। मां का कहना है कि सत्यम राय 2017 में घर वापस आया। बह तीन चार महीने साथ में खुशहाल ढंग से रहा, लेकिन वह अब समीर बन चुका है। मां ने उसको एक संस्थान में दाखिला दिलवा दिया था। एक दिन दूसरे समुदाय का युवक सत्यम को लेकर चला गया। उसके बाद मां मंजू बेटे से जब भी बात करती तो वह फोन यह कह कर काट देता था कि अभी काम कर रहा हूं। मंजू ने आरोप लगाया कि दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने उसके बेटे का अपहरण कर धर्मांतरण करा दिया।

उन्होंने अपने बेटे को लेने रामपुर के शाहबाद में समीर को लाने गई थी, परन्तु उसने अपनी सगी मां के साथ जाने से इन्कार कर रहा है। जिस कारण मंजू देवी ने शाहबाद में डेरा डाल दिया है। मां और बेटे की वार्ता चल रही है।

Exit mobile version