हापुड़ । हापुड़ निवासी प्रोफेसर वरुण तोषनीवाल को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की मालवांचल यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की।
आई आई एम टी यूनिवर्सिटी मेरठ में नर्सिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वरुण तोषनीवाल ने 2019में डॉक्टरेट की प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर इंदौर की मालवांचल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था । लगभग 4 वर्षों के कठिन परिश्रम से अपने प्रथम प्रयास में ही अप्रैल 2023 को ये उपाधि प्राप्त की।उन्होंने बताया कि बाल मानसिक स्वास्थ्य एवम मनोरोग नर्सिंग विषय में यह डिग्री हासिल की है।
इस सम्मान को प्राप्त कर जहाँ परिवार के सभी सदस्य खुश हैं , वहीं प्रारम्भिक शिक्षा देने वाले विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर एवम सरस्वती बाल मंदिर के प्रधानाचार्य मुनीश एवम सुनील शर्मा ने प्रोफेसर डॉक्टर वरुण तोषनीवाल को इस उपलब्धि हासिल करने पर शुभकामनाएं दी ।
बधाई देने वालों में बिजेन्द्र माहेश्वरी , हर्ष माहेश्वरी , राहिल माहेश्वरी , अनिल अग्रवाल , तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के नर्सिंग डीन प्रो० पूनम शर्मा , आई आई एम टी यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ दीपा शर्मा , उपकुलपति डॉ एस. डी. शर्मा आदि भी रहे ।