हापुड़़। हापुड़ के नव नियुक्त ओषधि निरीक्षक पियुश शर्मा का हापुड़ कैमिष्ट एसोसिएशन हापुड़ की कार्यकारिणी सदस्यों ने हापुड़ कैमिष्ट एसोसिएशन हापुड़ के कार्यालय जवाहर गंज मैडिकल मार्केट में स्वागत एवं परिचय किया गया जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने कहा की हापुड़ के सभी दवा व्यवसायी सही कार्य करते हैं फिर भी अगर कहीं आपको कोई ग़लत कार्य में लिप्त पाया जाता है तो आप उसके ख़िलाफ़ कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र हैं दवा व्यवसायीयो के लाईनसो के नवीनीकरण की कुछ समस्याएँ हैं उन्हें प्राथमिकता पर सभी नवीनीकरण कराने का कष्ट करें
ओषधि निरीक्षक पियुश शर्मा ने कहा की जो भी नवीनीकरण के समस्या है उन्हें प्राथमिकता पर करायेंगे सही कार्य करते रहो किसी को भी डरने की ज़रूरत नहीं है
राजेंद्र गुर्जर,राकेश गुप्ता,योगेश त्यागी, अजेनदर कुमार , रमेश चन्द अरोड़ा , योगेश शर्मा, मुकेश गर्ग, दिनेश शर्मा, अजय कुमार शर्मा, सतीश शर्मा , नितिन चुगा , संजय डागर, डा० प्रीतम, अंकुश गर्ग, जयबिन्दर गुर्जर, राजकुमार सैनी , सीएल शर्मा, धीरज शर्मा, चेतन प्रकाश, सुन्दर कुमार आर्य, रासिद, अज़हर,शिवम् चौहान, विनोद मैडिकल, सुल्तान सिहं शेखर गुप्ता, सन्तोष सर्जिकल आदि उपस्थित रहे