हापुड़ के समाजसेवी ने ट्रेन में बेहोश युवक को ट्रेन में सीपीआर देकर बचाई जान
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के एक समाजसेवी ने ट्रेन में यात्रा के दौरान गर्मी व डिहाइड्रेशन के कारण बेहोश हुए बिहार निवासी युवक की सीपीआर देकर जान बचाई। जिससे ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने उनकी प्रशंसा की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के श्रीनगर निवासी व समाजसेवी राजकुमार शर्मा अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से रामपुर से हापुड़ आ रहे थे , तभी सहरसा बिहार निवासी देव डीहाईडरेशन के कारण बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा था।
राजकुमार शर्मा ने बताया कि युवक के बेहोश हो जानें पर लोग उस उनके सिर और मुँह मै पानी भरने लगे। उन्होंने युवक की नब्ज देकर भीड़ को हटाया और फिर सीपीआर देकर उसकी जान बचाई।
उन्होंने बताया कि अगर किसी के आस पास इस तरह की घटना हो तो घबराये नहीं, बल्कि आस पास की भीड़ को हटाते हुए हवा आने दे, और तुरंत सरकारी हॉस्पिटल को सूचना दे, हमारी सतर्कता किसी का जीवन बचा सकती है, यात्रा के समय अपने साथ पानी व धुप से बचने का सामान अवश्य रखे, क्योंकि आगे आने वाले दिन बहुत ही खतरनाक है, पर्यावरण व जल संचय पर विशेष ध्यान दे।