
हापुड़ । जनपद के चर्चित एसडीएम व डिप्टी कलेक्टर विवेक कुमार यादव का तबादला शासन ने तत्काल प्रभाव से उ.प्र.सहकारी चीनी मिल के पद पर किया गया हैं। तत्काल कार्यमुक्त ना करनें पर अनुशासनहीनता माना जायेगा।
जानकारी के अनुसार जनपद में धौलाना व हापुड़ में एसडीएम रहे व वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर हापुड़ में तैनात जिला मुख्यालय नगर पंचायत बाबूगढ़ का प्रभारी एवं गढ़ गंगा मेला अधिकारी विवेक यादव का तबादला शासन ने उ.प्र.सहकारी चीनी मिल के पद पर किया गया हैं।
नियुक्त विभाग के प्रमुख सचिव मदन सिंह ने भेजें आदेश में कहा कि एसडीएम विवेक यादव तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार ग्रहण करें,ना करनें की स्थिति में आदेश को अनुशासनहीनता माना जायेगा और नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।