हापुड़़।
हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की फोटो वाट्सएप की प्रोफाइल पर लगाकर शातिर ठग ने अधिवक्ताओं समेत अन्य कई लोगों को मैसेज भेजकर रुपयों की मांग की। बार अध्यक्ष ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है।
हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐनुल हक ने बताया कि मंगलवार दोपहर वह कचहरी के कामकाज में व्यस्त थे। इस दौरान एक ठग ने उनकी फोटो अपने वाट्सएप नंबर की प्रोफाइल पर लगाकर कचहरी के अधिवक्ताओं समेत कई अन्य लोगों को मैसेज भेजा। जिसमें उसने खुद को परेशानी में बताकर धनराशि की मांग कर डाली। इसके अलावा उनके परिचितों और रिश्तेदारों के पास भी रुपये मांगने के भेजे मैसेज भेजे गए मैसेज पढ़ने के बाद कुछ लोगों ने समझदारी का परिचय देते हुए नजरअंदाज कर दिया। कुछ अधिवक्ताओं ने फोन काल कर उनसे परेशानी पूछकर रुपये देने के लिए कहा।