हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना )।
संस्कार केन्द्र के स्टूडेंट्स को एक समाजसेवी ने जूते मौजे वितरित किए । इस दौरान मौकें पर मौजूद चिकित्सक द्वारा दांतों की सुरक्षा के उपाय भी बताए ।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के
दस्तोई ग्राम स्थित शिक्षा भारती द्वारा संचालित संस्कार केन्द्र में शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को समाज के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति द्वारा स्कूल ड्रेस के काले जूते प्रदान किये गये।
इस वितरण कार्य को सम्पन्न करने के लिए केंद्र पहुँचने पर मुकेश कुमार तोषनीवाल द्वारा बच्चों की कॉपियों में किया होमवर्क देखकर प्रोत्साहित किया गया ।
हापुड़ के प्रसिद्ध दन्त चिकित्सक डॉ नवीन मित्तल ने अपने सम्बोधन में बच्चों को दाँतो की सुरक्षा के लिए उपाय एवम सावधानी बतायी ।
इस मौकें पर श्रीमती अलका मित्तल , श्रीमती नीता तोषनीवाल एवम डॉ० वरुण तोषनीवाल,मुकेश कुमार तोषनीवाल ने जूते व मौजे वितरण में पूरा सहयोग रहा ।
अन्त में केंद्र इंचार्ज पूनम शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।