हापुड़़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में जिला माहेश्वरी सभा हापुड़ के बैनर तले आज पन्नापुरी में राजधानी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले कमजोर वर्ग के बच्चों को स्कूल ड्रेस की जर्सी,मोज़े एवम बिस्कुट वितरित किये गए। इस अवसर पर सभा के महामंत्री दीपक सोमानी ने साधारण समाज के लिए माहेश्वरी सभा द्वारा प्रयासों की जानकारी दी ।
समाजसेवी मुकेश तोषनीवाल ने बच्चों को अथक मेहनत द्वारा पढ़ाई में अधिक अंक लाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में सभा सदस्य मनोज तोषनीवाल का विशेष योगदान रहा।
विद्यालय प्रबंधक सुनील गोयल ने जिला माहेश्वरी सभा हापुड़ के पदाधिकारियों को शीतकाल में जरूरतमंद बच्चों को गर्म स्कूल ड्रेस जरसी, मोज़े व बिस्कुट वितरण करने पर धन्यवाद दिया।इस अवसर पर सभा महामंत्री दीपक सोमानी,सभा कार्यकारिणी सदस्य मनोज तोषनीवाल , समाज सेवी मुकेश तोषनीवाल , विद्यालय प्रबन्धक सुनील गोयल, प्रिंसिपल उमा गोयल, अध्यापिका लीना गर्ग,शीतल रानी, व पायल स्वामी भी उपस्थित रही।