स्कूली बच्चों की जान जोखिम में बस में ऊपर-पीछे लटकाकर ले जानें का वीडियो वायरल,7 हजार का चालान काट बस की सीज
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में मेरठ बुलन्दशहर मार्ग पर एक प्राईवेट बस में छात्रों की जान जोखिम में डालकर छात्रों को बस के ऊपर-पीछे लटकाकर ले जाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। पुलिस ने बस को पकड़ सात हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए उसे थानें में सीज कर दी।
जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व जनपद हापुड़ में एक प्राइवेट बस द्वारा स्कूली छात्रों की जानऊपर-पीछे लटकाकर ले जाते जोखिम में डालकर छात्रों को बस के ऊपर-पीछे लटकाकर ले जाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद हापुड़ पुलिस ने बस की शिनाख्त कर उसे पकड़ लिया।
सीओ ट्रैफिक संस्तुति सिंह ने बताया कि बस का 7 हजार रूपये का चालान कर सीज किया गया है ।
उन्होंने जनपद के स्कूली बस,कमर्शियल वाहनों, यात्री बस के चालकों को सचेत किया जाता है कि यदि किसी के द्वारा इस तरह की पुनरावृति की जाती है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक/विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।